विक्रम मिश्र, लखनऊ. अपने नाम की ख्याति से देश-विदेश में सुरमई बनाने वाला लखनऊ स्थित भातखण्डे संगीत विश्विद्यालय अब भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता के लिए भी जाना जाएगा. यहां की पूर्व वीसी श्रुति शिरोडकर काटकर के समय करोड़ों रुपयों का हेरफेर हुआ था, जिसमे की उनके सहयोगी रहे तबला विभाग के प्रोफेसर मनोज मिश्रा और भरतनाट्यम के प्रोफेसर ज्ञान दत्त वाजपेयी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- अरे मंत्री जी तार तो है, बिजली कहां है! जनता कह रही नहीं आ रही लाइट, एके शर्मा खूब काम होने की लगा रहे रट, अंधेरे में ‘विकास’ कब तक दौड़ेगा नेता जी?
बता दें कि इन भ्रष्टाचार के आरोप में वीसी को जब गिरफ्तार करने पुलिस गई तो उनके पास गिरफ्तारी से बचने के लिए पहले से स्टे आर्डर थे. लेकिन अन्य 2 प्रोफेसरों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए धरदबोचा है. दोनों से पुलिस पूछताछ करेगी और भष्ट्राचार की परत खोलने की कोशिश करेगी. जिसके बाद और कई नाम सामने आने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें- UP में कहीं होगी बारिश तो कही बरसेगी ‘मौत’! इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, कई इलाकों में बिजली गिरने की अलर्ट जारी
भ्रष्टाचारी प्रेमी और गर्लफ्रेंड कहां है?
भातखण्डे विश्वविद्यालय में प्रशासनिक पड़ पर तैनात राजकुमार इस पूरे खेल का कंट्रोलर बताया जा रहा है. जबकि, घटना जब हुई और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से इसकी शिकायत के बाद से ही राजकुमार फरार है. उसकी तथाकथित गर्लफ्रेंड जो विश्विद्यालय में छात्रा थी. जो अपने फ्लैट से फरार बताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक