लखनऊ. देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास एक कार में भीषण धमाका हुआ है. धमाके में 9 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. वहीं 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मरने वालों में 2 युवक यूपी के रहने वाले हैं. घटना के बाद देश के तमाम बड़े शहर अलर्ट मोड पर हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे पर दौड़ी मौतः ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, 2 की उखड़ी सांसें, तीसरे का हाल देख चीख पड़े लोग

बता दें कि दिल्ली धमाके में हसनपुर क्षेत्र के गांव मंगरौला निवासी अशोक कुमार (34) और अमरोहा के अशोक कुमार की मौत हो गई है. वहीं देवरिया का रहने वाला शिवा जायसवाल और गाजियाबाद का मोहम्मद दाऊद घायल हुए हैं. घटना इतनी भयानक थी कि लोगों के शरीर के चिथड़े उड़ गए. मंजर देख लोगों का दिल दहल उठा.

इसे भी पढ़ें- Delhi Blast के बाद राम मंदिर-हनुमानगढ़ी की बढ़ाई गई सुरक्षा, नोएडा-झांसी और मेरठ में चेकिंग अभियान शुरू, संदिग्ध वाहनों की हो रही जांच

कैसे घटी घटना

जानकारी के अनुसार, लाल किले के सामने रोड पर i-20 कार नंबर HR 26 CE 7674 में ब्लास्ट हुआ है. गाड़ी में भारी विस्फोटक होने की आशंका जाहिर की गई है, जिसकी वजह से धमाका हुआ. घटना के बाद गाड़ी के पुराने मालिक मोहम्मद सलमान हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में गाड़ी मालिक ने दिल्ली के देवेंद्र को गाड़ी बेचे जाने की जानकारी दी. वहीं देवेंद्र ने अंबाला में किसी को कार बेचने की बात कही है.