लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में भारी गुस्सा और आक्रोश है। इसी बीच पाकिस्तान में लखनऊ यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहती हुई नजर आ रही है कि धर्म के नाम पर भेदभाव करना भी आतंकवाद है। प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी के बयान पर देश में बहस छिड़ गई है। लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उनके खिलाफ मोर्च खोल दिया और कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने मांगा जवाब

लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन सब के बीच असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी से पांच दिन के भीतर जवाब मांगा है। मामले की गंभीरता देखते हुए विवि प्रशासन ने जल्द से जल्द स्पष्टीकरण मांगा है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि उनका पोस्ट पाकिस्तान से संचालित सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा बड़े स्तर पर शेयर किया जा रहा है। उन्होंने इस कृत्य को देश और समाज के प्रति गलत संदेश देने वाला माना।

छात्रों का प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन

वायरल वीडियो में डॉ. माद्री काकोटी कह रही है कि धर्म पूछकर गोली मारना आतंकवाद है… और धर्म पूछकर लिंच करना, नौकरी से निकालना, घर न देना, या घर पर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद है। असली आतंकी को पहचानो। वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि डॉ. माद्री काकोटी खुलेआम देश विरोधी बयानबाजी कर रही हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। हमने एक बार हसनगंज थाने में शिकायत दी है। जब तक कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।