लखनऊ. बसपा सरकार के पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा के बेटे ने नशे के हालत में हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की है. गनीमत रही कि पुलिस बिना देरी किए मौके पर पहुंच गई और घायल हालत में सिविल अस्पताल में एडमिट कराया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- काम के बदले मिली मौतः जहरीली गैस रिसाव से 2 युवकों की चली गई जान, ग्रामीणों के बीच मचा हड़कंप, जानिए कब और कैसे हुआ हादसा

बता दें कि पूरा मामला डालीबाग इलाके में स्थित पूर्व मंत्री के आवास का है. जहां उनका बेटे उपकार सिंह ने नशे की हालत में खुद को कमरे में बंद कर लिया था. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही बिना देरी किए पुलिस मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें- स्वैग से करेंगे 2025 का स्वागत… नया साल का जश्न मनाने को तैयार है नवाबों का शहर, उमड़ रही लोगों की भीड़, जानिए क्या रहेगा खास

उसके बाद पुलिस ने कमरे में बंद उपकार सिंह को दरवाजा खोलने की बात कही. जब मंत्री के बेटे ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस ने अपनी बातों में उलझाकर दरवाजा तोड़ दिया. अंदर जाने के बाद पुलिस ने देखा कि उपकार सिंह ने हाथ की नस काट ली थी. जिसके बाद तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस की सक्रियता और तत्परता से पूर्व मंत्री के बेटे की जान बच गई.