लखनऊ. 6 और 7 सितंबर को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 48 जिलों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. आयोग ने अपनी वेबसाइट पर जनपदों की सूची जारी कर दी है. आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल पर परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने सम्बन्धी लिंक भी प्रेषित किया जा रहा है. आयोग द्वारा मुख्य वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने के बाद ही अभ्यर्थी उक्त लिंक के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
