लखनऊ. 11 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ UPSSSC के अध्यक्ष ओम नारायण सिंह के निजी संस्थान के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में बस्ती पहुंचेंगे. इस दौरान तैयारियों को लेकर उन्होंने एक निजी मीडिया चैनल से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश में पेपर लीक और नौकरियों को लेकर अपनी बात रखी. इन सबके बीच उन्होंने एक बड़ा बयान देते ये कह दिया कि मैं सीएम योगी के चेहते अधिकारियों में से एक हूं. अब इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- घटिया इंसान! जरा भी शर्म नहीं आई…पत्नी का अश्लील VIDEO बनाकर Porn साइट पर किया अपलोड, पिता की करतूत देख बेटा…

आगे उन्होंने पेपर लीक पर बयान देते हुए कहा कि सारे आरोप झूठे हैं. बस कुछ जगहों पर ऐसे में मामले सामने आए थे. जिस पर कार्रवाई की गई और परीक्षा निरस्त कर दी गई थी. जिसकी जांच कराने के बाद परीक्षा फिर से कराई गई. आगे उन्होंने कहा, इससे पहले UPSSSC के 2 अध्यक्षों ने समय से पहले अपने कार्यकाल पूरा किए बिना इस्तीफा दे दिया था. लेकिन वे कार्यकाल पूरा करेंगे, क्योंकि वह मुख्यमंत्री के प्रिय अधिकारियों में से हैं और उनकी पहचान उनके काम से है.

इसे भी पढ़ें- बदले की धधकती आग! नाग के ‘कातिल’ को खोज-खोजकर बदला ले रही नागिन, अब तक 4 बार बना चुकी है शिकार, जानिए इंतकाम की पूरी कहानी…

इतना ही उनका कहना ये भी है कि जबसे उन्होंने UPSSSC के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है तब से अब तक 16 हजार सरकारी पदों पर अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों से नियुक्ति पत्र दिलवाया है. आने वाले कुछ महीनों में इस संख्या को 40 हजार तक लेकर जाएंगे. जिसके लिए आयोग पूरी मेहनत कर रहा है.