कानपुर. अकबरपुर थाने में गुरुवार को महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला धरने पर बैठ गई थी. उनका आरोप था कि अकबरपुर कोतवाली थाना के इंस्पेक्टर सतीश सिंह जातिवादी होकर कार्रवाई कर रहे हैं. सीओ प्रिया सिंह मंत्री प्रतिभा शुक्ला को मनाने के लिए आनन फानन में अकबरपुर कोतवाली पहुची लेकिन मंत्री प्रतिभा शुक्ला नहीं मानी. तब मौके पर जाकर जिलाधिकारी आलोक सिंह और एसपी अरविंद मिश्र ने मंत्री को समझाया तब जाकर मंत्री का दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ. धरना 6 घण्टे बाद खत्म हो पाया. जिसे लेकर अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा, DCM साहब पहले अपने लोगों पर दें ध्यान, उसके बाद दें दूसरों को ज्ञान. पहले दो DCM में केवल एक डपट खानेवाले ‘डपटी सीएम’ थे, अब दो हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- हादसा, खून के छीटे और मौत का मंजरः ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, 2 महिला और 1 बच्चे की गई जान, 3 गंभीर का हाल देख चीख पड़े लोग

बता दें कि अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और उनके पति अनिल शुक्ल नजर आ रहे हैं. अनिल शुक्ला डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से गुस्से में बात करते सुने गए. अनिल शुक्ला ने ब्रजेश पाठक से कहा, आपको डिप्टी सीएम तो इसीलिए बनाया गया है, ताकि आप ब्राम्हणों की रक्षा करोगो. ब्राम्हणों के खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखे जाएं और उन्हें गालियां दी जाएं और हम लोग वोट करते रहें, ऐसे तो नहीं चल पाएगा. उन्होंने ये कहा कि या तो हम राजनीति छोड़ दें या फिर फांसी पर लटक जाएं. जिसे अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इसे भी पढ़ें- दगाबाज दोस्त की दरिंदगीः युवक पहले ‘यार’ को पिलाता था शराब, फिर उसकी बीवी से बनाता था संबंध, हैरान कर देगी हैवानियत की स्टोरी

ये है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि बदलापुर पुलिस लाइन के पीछे सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसे लेकर बुधवार को एक विवाद खड़ा हो गया. क्योंकि स्थानीय सभासद शमशाद खान ने ये काम रुकवा दिया था. मामले की जानकारी राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर काम दोबारा शुरु कराया.

इस बीच मौके पर मौजूद हाजी अबरार नाम के एक शख्स और सभासद के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद मंत्री ने पुलिस को बुलाकर मामला शांत कराने को कहा और शिकायत दर्ज कराने को कहा. जिस पर पुलिस ने मंत्री से लिखित में आदेश मांगा. फिर निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार ने तहरीर दी और सभासद के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज किया गया. लेकिन गुरुवार को मामले में नया मोड़ आया. बाबूराम गौतम नाम के शख्स ने मंत्री के साथ रहने वाले 5 भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज करा दिया.