लखनऊ. शत्रुघ्न राठौर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने पत्नी और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस वारदात को पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अंजाम दिया था. जिसको लेकर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
बता दें कि पूरी घटना ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज इलाके की है. जहां 30 दिसंबर को शत्रुघ्न राठौर की हत्या हुई थी. हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. इस दौरान पुलिस ने परत दर परत सबूत खंगालना शुरू किया तो मृतक के बच्चों ने पुलिस को हत्या की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने पत्नी राखी राठौर, प्रेमी धर्मेंद्र राठौर और प्रेमी के भाई को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि शत्रुघ्न को उसके अवैध संबंध की जानकारी हो गई थी. जिसका वह विरोध कर रहा था. जिसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति के मौत की प्लानिंग की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. किसी को शक न हो इसलिए पुलिस के पास जाकर मामले की शिकायत की और झूठी कहानी गढ़ी. हालांकि, पुलिस ने तीनों के प्लान पर पानी फेर दिया. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें