लखनऊ. पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने थाने पहुंचकर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि पति अपने दोस्तों के साथ सेक्स करवाता है. इतना ही दहेज की डिमांड के साथ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने की बात भी बताई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- कंपनी, कमरा और मौत की रातः 4 दोस्तों की रूम में मिली लाश, जानिए कोयले कैसे बना चार जिंदगियों का काल…
बता दें कि पूरा मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि पति उसके साथ आए दिन गाली-गलौज कर मारपीट करता है. इतना ही नहीं रात के वक्त अलग-अलग दोस्तों को कमरे में बुलाता है और फिर नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर देता है. उसके बाद पति अपने दोस्त से सेक्स करवाता था. वहीं महिला ने जब अपने पति के करतूतों का विरोध किया तो पति ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें- ‘सड़े’ सिस्टम को संजीवनी की जरूरत! खराब उपकरणों और डॉक्टरों की कमी को लेकर भड़के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, CMO से 1 हफ्ते में मांगी जांच रिपोर्ट
बात यहीं खत्म नहीं हुई. महिला जब गर्भवती हुई तो पति ने बच्चा उसका न होने की बात कहकर गर्भपात की दवाई खिलाई. गर्भपात की दवाई खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. पति की क्रूरता से तंग आकर महिला ने मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस आयुक्त के पास भी शिकायत करने की बात कही है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद जहांगीर खां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जांच के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

