वाराणसी. कार को ओवरटेक करने को लेकर बीच सड़क एक महिला ने जमकर बवाल काटा. महिला ने इस दौरान ओवरटेक करने वाले युवक की कार रुकवाई और चाबी छीन ली. इस दौरान महिला ने जमकर गालियां बरसाई. इतना ही नहीं उसे मारने की कोशिश भी की. मौके पर पुलिस भी मौजूद रही, लेकिन तमाशा देखने के अलावा कुछ नहीं किया.

इसे भी पढ़ें- महंगी पड़ गई हवस की भूखः पड़ोसन को अकेला देख युवक की डोल गई नियत, की ये हरकत तो काट दिया प्राइवेट पार्ट

बता दें कि पूरा मामला कचहरी चौराहे का है. जहां एक युवक ने महिला की कार को ओवरटेक कर दिया. इसके बाद महिला की कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान बलेनो का बंफर वीआईपी पास लगी वैगनआर से टच हो गया. उसके बाद महिला ने कार आगे लगाकर दूसरी कार को रोक दिया.

इसे भी पढ़ें- भैंस की फोटो या हुलिया बताइए… UP पुलिस ने कर दी बेशर्मी की हदें पार! बुजुर्ग दंपत्ति ने चोरी की शिकायत की तो की अजीबो-गरीब डिमांड

उसके बाद महिला तमतमाकर कार से उतरी और युवक को गालियां देने लगी. इसके बाद कार की चाबी खींच ली और मारने की कोशिश की. वहीं चौराहे पर खड़े लोग और पुलिस तमाशा देखती रही. किसी ने भी महिला को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई. युवक ने इस दौरान महिला से माफी भी मांगी, लेकिन उसने उसकी एक बात नहीं सुनी और चाबी लेकर चली गई. जिसके बाद सड़क पर जाम लग गया.

इसे भी पढ़ें- BJP के खिलाफ BJP नेता: UP सरकार के खिलाफ पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका, हाईकोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, जानिए पूरा मामला…

घटना के बाद जाम लगता देख पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार को साइड कराया. वहीं युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर महिला की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे है कि क्या पुलिस कांड होने के बाद ही एक्टिव होगी? आखिर मौके पर मौजूद होने के बाद भी महिला को क्यों नहीं रोका गया और उस दौरान ही उचित कार्रवाई क्यों नहीं की गई?