लखनऊ. राजधानी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार 3 लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई. वहीं घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘सपा और अखिलेश यादव होंगे मेरी मौत के जिम्मेदार’, विधायक पूजा ने लेटर के जरिए किया दावा, जानिए सपा सुप्रीमो को पत्र के जरिए क्या कहा?
बता दें कि घटना गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के कोडरा के पास उस वक्त घटी, जब हंसराज (27) अपनी पत्नी कामिनी (23) और बहन ज्योति (28) को लेकर अस्पताल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान यूपी रोडवेज की बस ने पीछे से ठोकर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर दौड़े. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘आपके जैसे बहुत विधायक देखे हैं’… MLA बेदी राम और डॉक्टर के बीच तीखी बहस, VIDEO में देखें आखिर क्यों भिड़ गए दोनों
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया. जांच के बाद डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया. वहीं हंसराज और उनकी पत्नी कामिनी का इलाज जारी है. पुलिस ने ठोकर मारने वाली बस को कब्जे में ले लिया है. साथ ही चालक को भी हिरासत में लिया है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें