लखनऊ. लड़कियों को लेकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की ओर से दिए गए बयान पर विवाद और गहराता जा रहा है. अब इस मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान का बयान सामने आया है. बबीता चौहान ने अनिरुद्धाचार्य के बयान की निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. ऐसे में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या अनिरुद्धाचार्य जेल जाएंगे?

इसे भी पढ़ें- देख लो UP के ‘निकम्मे’ सिस्टम को..! बिजली की समस्या पर SE ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी को दिखाया धौंस, मंत्री एके शर्मा ने AUDIO जारी कर खोली विभाग की पोल

बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा था 25 साल की उम्र तक महिलाएं 3-4 जगह मुंह मार चुकी होती हैं. उनके इसी बयान को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. जिसे लेकर लोगों ने कार्रवाई तक की मांग की है. हालांकि, विवाद गहराने के बाद अनिरुद्धाचार्य ने एक नया वीडियो जारी कर माफी मांगी है. उन्होंने सफाई दी कि वायरल हुआ वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाया गया है. इन सबके बीच यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने भी अनिरुद्धाचार्य के बयान का विरोध किया. उनके बयान को घटिया करार दिया है.

इसे भी पढ़ें- भगवान के दर पर मौत का तांडवः मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की गई जान, जानिए पल भर में कैसे बिछ गई लाशें…

महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि आपकी कथा सुनने वालों में 80 फीसदी महिलाएं होती हैं और उनके चरित्र पर इतना घिनौना आरोप लगाया, माफी मांगना कोई सॉल्यूशन नहीं है. महिलाओं के लिए इससे ज्यादा घटिया शब्दों का चयन नहीं हो सकता है. इसका संज्ञान लेकर इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.