UP WEATHER TODAY. एक बार फिर प्रदेश में मानसून एक्टिव हो गया है. प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार यानी 30 अगस्त को बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने आज यानी 31 अगस्त को 26 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की है. लोगों को हिदायत दी गई है कि बेवजह घरों से निकलें.

इसे भी पढ़ें- बिहार में दिखा विपक्ष का बल : एकजुट होकर वोट डकैती का सामना करेगा इंडी गठबंधन, ‘भाजपा और चुनाव आयोग का नापाक गठजोड़ हारेगा’

मौसम विभाग ने मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में बारिश की चेतावनी जारी की है.

इसे भी पढ़ें- संभल में पृथ्वीराज चौहान के द्वारा बनवाए गए हरिहर मंदिर बाबर ने मस्जिद में बदलने का कार्य किया- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं के आसपास के जगहों में वज्रपात होने की आशंका जाहिर की है. ऐसे में लोगों को बेवजह घरों से न निकलने की सलाह दी है.