लखनऊ. प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली जारी है. कभी धूप तो कभी बरसात. प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है. तो कहीं-कहीं पर बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक यानी 31 मई तक राज्य में कई जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें- खान सर ने लिए सात फेरे : गुपचुप तरीके से रचाई शादी, पटना में 2 जून को रिसेप्शन, जानिए कौन हैं दुल्हन

वहीं आज यानी 27 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- किस करके भागा लड़का… फिर महिला ने किया कुछ ऐसा कि राहगीरों के उड़े होश, VIDEO वायरल

मौसम विभाग के अनुसार, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोंडा, महोबा, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, बांदा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके हैं.

इसे भी पढ़ें- खाकी की दबंगई तो देखिए… कॉलर पड़ककर महिला दरोगा ने ई-रिक्शा चालक को घसीटा, फिर दनादन मारे थप्पड़

28 मई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर यही स्थिति हो सकती है. 29, 30 और 31 मई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश होने के आसार हैं.