लखनऊ. 31 दिसंबर से पहले राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा योगी सरकार को देना होगा. संपत्ति का ब्यौरा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने का फरमान जारी किया गया है. जिसके बाद कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
बता दें कि 31 दिसंबर से पहले राज्य के सभी कर्मचारियों और अधिकारियोंं से चल और अचल संपत्ति की जानकारी योगी सरकार ने मांगा है. जो सरकार के निर्देश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और प्रमोशन पर भी विचार नहीं किया जाएगा.
सरकार द्वारा जारी दिए गए पत्र में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना अनिवार्य है. मानव संपदा पोर्टल पर साल 2024 की जानकारी एक जनवरी 2025 से अपडेट होने लगेगी. साथ सभी अधिकारियों और कार्यालयों ये काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी ब्यौरा नहीं देता है तो उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक के तहत कार्रवाई होगी. हालांकि सरकार ने इससे पहले भी राज्य कर्मचारियों और अधिकारी से संपत्ति का ब्योरा मांग चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें