लखनऊ. 31 दिसंबर से पहले राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा योगी सरकार को देना होगा. संपत्ति का ब्यौरा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने का फरमान जारी किया गया है. जिसके बाद कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘लो धन, दौलत और अपनी जान भी तुम्हें देता हूं’, मां और भाई की वजह से युवक ने की आत्महत्या, VIDEO में उसने जो कहा जानकर दहल उठेगा दिल…

बता दें कि 31 दिसंबर से पहले राज्य के सभी कर्मचारियों और अधिकारियोंं से चल और अचल संपत्ति की जानकारी योगी सरकार ने मांगा है. जो सरकार के निर्देश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और प्रमोशन पर भी विचार नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: कुंभ नगरी में नर-पिशाचों का तांडव, बैंड-बाजे, हाथी-घोड़े और रथों के साथ हुई अग्नि अखाड़े की पेशवाई, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

सरकार द्वारा जारी दिए गए पत्र में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना अनिवार्य है. मानव संपदा पोर्टल पर साल 2024 की जानकारी एक जनवरी 2025 से अपडेट होने लगेगी. साथ सभी अधिकारियों और कार्यालयों ये काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी ब्यौरा नहीं देता है तो उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक के तहत कार्रवाई होगी. हालांकि सरकार ने इससे पहले भी राज्य कर्मचारियों और अधिकारी से संपत्ति का ब्योरा मांग चुकी है.