लखनऊ. योगी सरकार ने दिव्यांग छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. यूपी में दिव्यांगजनों का भरण-पोषण भत्ता 100% बढ़ाकर 4000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है. पूर्व में यह भत्ता 2000 रूपए प्रतिमाह था, जोकि अब दोगुना हो गया है. यह बढ़ी हुई दर 6 अगस्त 2025 से प्रभावी की जाएगी. जिसकी जानकारी दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दी. प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने शासनादेश जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘राखी जिहाद’ या सिर्फ ‘सियासी स्टंट’! चांद-सितारे वाली राखी को लेकर साध्वी प्राची का विवादित बयान, जानिए इस्लाम से जोड़ते हुए क्या कहा?

बता दें कि दिव्यांगजनों का भरण-पोषण भत्ता का फायदा 28 आवासीय विद्यालयाें में पढ़ रहे 2,650 विद्यार्थियों को मिलेगा. 2016 में छात्रों के भरण पोषण के लिए दो हजार रुपये प्रतिमाह का भत्ता तय किया गया था. जिसमें अब योगी सरकार ने संशोधन किया है और भत्ता दोगुना करने का अहम फैसला लिया है. सभी मंडलायुक्त, डीएम और विभागीय अधिकारियों को प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चंद्र शर्मा ने निर्देश जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- नेता जी को जिंदगी नहीं उद्घाटन जरूरी! बिना अनावरण कराए पुल को शुरू करने पर भड़के मंत्री दयाशंकर सिंह, अधिकारी को हड़काया

दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दिव्यांगजन के सामाजिक सशक्तीकरण के लिए निरंतर सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. भरण-पोषण भत्ते में की गई यह बढ़ोतरी दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए बड़ी राहत है.