विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गुलाबी सर्दियों का एहसास अब होने लगा है. ऐसे में आने वाले दिनों की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दे दिया है.

इसे भी पढ़ें- नागिन का एक और इंतकाम! एक-एक कर सांप ने किया छठवां शिकार, कांप उठा इलाका, डर के मारे कुछ तो…

निर्धनों को देगी सरकार 200 ग्राम का तोहफा

235 इंच लंबाई 140 इंच चौड़ाई के साथ वजन 200 ग्राम का एक पैमाना तय किया गया है. इसी के अनुरूप सरकार ने गरीब निर्धनों को कड़ाके की सर्दी या फिर शीतलहर से पहले कम्बल खरीदने के निर्देश दिए हैं. इन कम्बलों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 500 रुपये प्रति कम्बल की दर को निर्धारित किया है.

इसे भी पढ़ें- नेता जी ‘चोरी’ करते हैं! अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता पर बिजली चोरी करने की FIR दर्ज, विभाग ने ठोका 54 लाख रुपये का जुर्माना

इन सभी मानकों के हिसाब से प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और मंडल स्तर के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है, जिससे समयबद्ध तरह से गरीब निर्धन असहायों इत्यादि ज़रूरतमंद लोगो को ठंड से बचने के लिए सरकार की तरफ से मदद समय से दी जा सके.