लखनऊ. योगी आदित्यनाथ सरकार 9 जुलाई यानी आज बुधवार को इतिहास रचने वाली है. यूपी में एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0 थीम’ पर पौधरोपण किया जाएगा. सीएम योगी अयोध्या, आजमगढ़ में अभियान की शुरुआत करेंगे.

गवर्नर आनंदीबेन पटेल बाराबंकी में करेंगी पौधरोपण

सीएम योगी के अलावा गवर्नर आनंदीबेन पटेल बाराबंकी में पौधरोपण करेंगी. जबकि, डिप्टी CM केशव मौर्य मेरठ और ब्रजेश पाठक राजधानी लखनऊ में ही रहेंगे. सीएम योगी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0 थीम’ पर अधिवक्ता, चिकित्सक, जनप्रतिनिधि और राजकीय कर्मचारी समेत समाज का हर तबका जुड़ेगा.

अभियान से समाज के हर तबके के लोग जुड़ेंगे

जनप्रतिनिधि – 60,182
विद्यार्थी- 3,40,00,000
किसान- 2,24,00,000
राजकीय कर्मचारी- 13,44,558
अधिवक्ता- 4,69,900
स्वयंसेवी संस्थाएं- 27,270
किसान उत्पादक संगठन- 15,000

सरकार ने आम जनता से की अपील


यूपी सरकार ने सभी से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा पौध लगाएं, तस्वीर साझा करें और पौधे का संरक्षण भी करें. सरकार द्वारा जारी https://upforest.gov.in और https://upfd.in/upfdmedia/secure/login/login.aspx पर क्लिक करके या फिर क्यू आर कोड स्कैन करके पौधरोपण की तस्वीर अपलोड करें. यह सभी फोटो जनसहभागिता का साक्ष्य बनेगी.