लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन लखनऊ में आयोजित कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ बनाने के उद्देश्य से 3 नए निजी विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि सम्भल जनपद के चन्दौसी क्षेत्र में राधा गोविंद विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए “उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (पंचम संशोधन) अध्यादेश, 2025” लाने का निर्णय लिया गया है. सोनल एजुकेशनल सोसाइटी, मथुरा द्वारा प्रायोजित यह विश्वविद्यालय ग्राम अकरौली एवं रसूलपुर कैली, चन्दौसी, सम्भल में 22.05 एकड़ भूमि पर स्थापित होगा.

इसे भी पढ़ें- I love मोहम्मद और I love महादेव के बाद आई लव योगी के पोस्टर ने खींचा ध्यान, भाजपा नेता ने चौराहों पर लगवाए बैनर

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि इसके साथ ही झांसी जनपद में गांधी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए उसकी प्रायोजक संस्था “संत माँ कर्मा मानव संवर्द्धन ट्रस्ट” को आशय-पत्र निर्गत किया गया है. यह विश्वविद्यालय झांसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र के ग्राम अम्बाबाय और रुद्र करारी में 20.21 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में बारिश ने मचाई तबाही, तेज हवा से गिरा 80 फीट ऊंचा पंडाल, हाई टेंशन तार टूटा, इधर बनारस में स्वागत द्वार गिरने से लगा लंबा जाम

मंत्री ने बताया कि तीसरे प्रस्ताव के अन्तर्गत फतेहपुर जनपद में ठाकुर युगराज सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए प्रायोजक संस्था “एंग्लो संस्कृत कॉलेज, फतेहपुर” को आशय-पत्र जारी किया गया है. यह विश्वविद्यालय नगर पालिका परिषद, फतेहपुर के अन्तर्गत ग्राम-कस्बा फतेहपुर दक्षिणी में 20.45 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित है.

इसे भी पढ़ें- दशहरा बुराई और आतंक के दहन का प्रतीक, उपद्रवियों पर कार्रवाई के लिए यही समय है- मुख्यमंत्री योगी

योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि नए निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना से प्रदेश के युवाओं को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर बढ़ेंगे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि “उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019” एवं “निजी विश्वविद्यालय (स्थापना) नियमावली, 2021” के तहत नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करने के बाद विश्वविद्यालयों का संचालन आरम्भ किया जाएगा.