लखनऊ. राजधानी के एक अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल से गिरकर युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात पुलिस कह रही है.
इसे भी पढ़ें- सुधार करिए, हम बदलेंगे तो ठीक नहीं होगा…भाजपा विधायक ने धमकीभरे लहजे में चौकी इंचार्ज को दी चेतावनी, सत्ता के नशे में हैं क्या नेता जी?
बता दें कि पूरा मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स अपार्टमेंट का है. फ्लैट नंबर 902 में माता-पिता और भाई के साथ अनुराग गुप्ता रहता था, जो नौंवी मंजिल से गिर गया. अनुराग को गिरता देख लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. अनुराग गंभीर रूप से घायल पड़ा था. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘Jaan’ बना जिंदगी का कालः महिला और प्रेमी के बीच कहासुनी, गला दबाकर सुलाई मौत की नींद, जानिए मोहब्बत में मर्डर की कहानी…
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि अनुराग मानसिक रूप से ठीक नहीं चल रहा था, जिसका इलाज वाराणसी में एक डॉक्टर के यहां चल रहा था. परिजनों का कहना है कि अनुराग नौंवी मंजिल से अचानक सुबह गिर गया. जिसके बाद उन्हें जानकारी हुई. फिलहाल पुलिस ने युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें