बाराबंकी. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के एम्बुलेंस मामले से जुड़े केश की सुनवाई मुख्य न्यायिकमजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की. वहीं अगली सुनवाई 2 अगस्त नियत की.

हलांकि मुख्तारअंसारी के वकील की ओर से रिमांड पेसी बढ़ाए जाने का यह कहकर विरोध किया गया कि एम्बुलेंस पंजीकरण मामले में मुख्तार अंसारी पर कोई अपराध नहीं बनता. बता दें कि इस एम्बुलेंस के बाराबंकी में पंजीकृत करने के मामले में एआरटीओ बाराबंकी द्वारा दर्ज एफआईआरमें पहले तो मुख्तार अंसारी आरोपी नही थे, लेकिन दौरान विवेचना विवेचक ने मुख्तार अंसारी को भी इस केस में साजिस का आरोपी मानकर मुख्तार को बी वारंट पर बांदा जेल से बाराबंकी लाने की मांग की थी. कोविड समस्या व भारी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत कर मुख्तार को प्रशासन बाराबंकी अदालत तो नहीं ला सका. मजबूरन वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सुनवाई शुरू हुई.

इसे भी पढ़ें – मुख्तार अंसारी के एम्बुलेंस के निजी इस्तेमाल पर आगे बढ़ी जांच, पांच लोगों के खिलाफ वारंट जारी

Read more – India Records 38,164 cases; North-eastern Belt Arises as New Hotspot