![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
प्रयागराज. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की मौत के मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरि और लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी के बाद उनके बेटे संदीप तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इन तीनों के नाम का जिक्र महंत नरेन्द्र गिरि के सुसाइड नोट में था. इन पर नरेन्द्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है.
बता दें कि आनंद गिरी को उत्तराखंड के हरिद्वार से पुलिस और एसओजी ने कल ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं बुधवार को आनंद गिरि और आद्या तिवारी से पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की. इस बीच आद्या तिवारी के बेटे संदीप तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को नरेन्द्र गिरि के कमरे से मिले सुसाइड नोट के आधार पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें – महंत नरेंद्र गिरी की आखिरी इच्छा हुई पूरी, इस पेड़ के नीचे दी समाधि…
उधर महंत गिरि सुसाइड केस में प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाने में उनके शिष्य आनंद गिरि के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. आनंद गिरि के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप आईपीसी की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर नरेंद्र गिरी के शिष्य अमर गिरी पवन महाराज ने दर्ज करवाई.