लखनऊ. सपा सांसद अफजाल अंसारी के गांजे वाले बयान पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, अखिलेशुद्दीन के सांसद साधु संतों का अपमान करेंगे ही, वो भी तो मठ माफिया मठाधीश कहते हैं. साधु संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ये सभी राष्ट्र विरोधी लोगों के साथ हैं.

इसे भी पढ़ें- न्याय का रखवाला है या गुंडा! तहसील परिसर में दलित महिला पर वकील ने बरसाई लाठियां, VIDEO वायरल

आगे महंत राजू दास ने कहा, जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मुरत देखी तिन तैसी. सपा के सांसद अफजाल अंसारी का बयान संतों के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण है. उसका पुरजोर विरोध करते हैं, क्योंकि अफजाल अंसारी शुद्ध रूप से देश तोड़ने वालों के साथ रहते हैं. वह आतंकवादियों को प्रोत्साहन देते हैं और देश में कैसे दंगे हों ऐसे कार्यक्रम में शामिल होते हैं, एक नहीं अनेक मामले इनके ऊपर दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें- अब पुलिस को कौन बचाएगा? जान बचाकर भागते दिखे कानून के रखवाले, महिलाओं के हमले में 4 खाकी वाले घायल, VIDEO वायरल

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा, अखिलेशुद्दीन ने भी कहा था कि माफिया और मठाधीश में कोई अंतर नहीं होता है. तो उन्हीं के पार्टी के सांसद हैं तो वह ऐसा बयान तो देंगे ही जिससे साधु-संतों का अपमान करेंगे. 

क्या कहा था अफजाल अंसारी ने…

अफजाल अंसारी ने कहा, सरकार को गांजा को भी वैध कर देना चाहिए. क्योंकि बहुत से लोग गांजा पीते हैं. मठों में भी गांजा पीते हैं. कुंभ में 1 मालगाड़ी गांजा भेजा जाए तो समाप्त हो जाएगा. गांजा अवैध है, लेकिन लोग खुलेआम गांजा पीते है. लोग भांग-गांजा को भगवान का प्रसाद कह कर पी रहे हैं. गांजा भगवान का प्रसाद है तो अवैध और गैरकानूनी क्यों है. साधु, सन्त, महात्मा और समाज के बहुत लोग गांजा बड़े शौक से पीते है. मेरी मांग है कि इसको कानून का दर्जा दे दीजिए.