अयोध्या. बांग्लादेश का इन दिनों जो माहौल है वो किसी से छिपा नहीं है. बीते कुछ दिनों में भी वहां जो कुछ भी हुआ उससे लोगों में नाराजगी भी है. वहीं संत समाज में इसे लेकर खासा आक्रोश है. अब हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने इसपर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के भारत में आने को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि उनका यहां आना ठीक नहीं है.
उनका कहना है कि बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भारत आई हुई है. मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि बांग्लादेश के साथ क्रिकेट ना खेला जाए. क्योंकि वहां मंदिरों को तोड़ा जाना, हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत लूटना, मकान जलाना, घर-मकान को लूटना, हिंदुओं को टारगेट करना, सरकारी नौकरी में जो भी हिंदू हैं उन्हें जबरदस्ती एक आतंकवादी जैसा छात्रसंघ द्वारा इस्तीफा दिलाना, ऐसी ज्यादती वहां हो रही है. ऐसे में हम बांग्लादेशी क्रिकेटरों के साथ खेलें तो ये हिंदुओं के साथ नाइंसाफी होगी.
इसे भी पढ़ें : ‘ये उनके संस्कार हैं जो’… मठाधीश और माफिया वाले बयान पर भड़के CM योगी, अखिलेश को लेकर कह दी चौकाने वाली बात
उन्होंने आगे कहा कि इस नाते में भारता सरकार से आग्रह करता हूं कि मैच रद्द हो. उन्होंने कहा कि संत उग्र हो रहे हैं, जब संत उग्र होंगे तो ठीक नहीं होगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक