महराजगंज. जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक नवनिर्मित घर के शौचालय की टंकी में 1,2 नहीं बल्कि 70-80 सांप मौजूद थे. जिसके लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला. जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, टंकी में इतने सांप कहां से आए, ये अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव जी! आपको सलाह है कि…’,DNA को लेकर दंगल जारी, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने सपा सुप्रीमो पर फिर बोला हमला

बता दें कि पूरा मामला सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली चौराहे का है. जहां पर वीरेंद्र गुप्ता का नवनिर्मित मकान है. वीरेंद्र गुप्ता ने जैसे ही शौचालय की टंकी साफ करवाने के लिए खोलवाया, टंकी में सांपों का झुंड दिखाई दिया. सांपों का झुंड देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़. मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और नजारा देखकर हैरान रह गए.

इसे भी पढ़ें- जमीन खा गई या आसमान निगल गया! शॉपिंग करने गए दम्पति और बच्ची लापता, आखिर ऐसा क्या हुआ तीनों के साथ?

सांपों के झुंड को देखने के बाद वन विभाग की टीम को जानकारी दी गई. लेकिन जानकारी देने के बाद भी घंटों बीत जाने के बाद वन विभाग का कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद इस्लाम नाम के युवक हिम्मत दिखाते हुए टंकी में उतरा और मच्छरदानी की मदद से सभी सांप के बच्चों को पकड़ लिया. जिसके बाद सभी सांपों को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया.