महराजगंज. वक्फ संशोधन बिल पर सीएम योगी का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम योगी ने कहा, संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम पारित किया गया. ऐसे में अब जमीनों पर कोई कब्जा नहीं करेगा. वक्फ बोर्ड के नाम पर लूट होती थी. वक्फ बोर्ड लूट का अड्डा बन गया था. अब विवादित जमीनों पर आवास बनेंगे. वक्फ की अवैध संपत्ति पर स्कूल बनेंगे. वक्फ से किसी का भी भला नहीं हुआ. वक्फ के नाम पर मनमानी नहीं चलेगी.

इसे भी पढ़ें- किसान विरोधी है BJP! योगी सरकार की ‘तानाशाही’, मोदी की रैली के लिए खड़ी फसल पर चलवा दी JCB, भाजपा राज में अन्नदाताओं के साथ ये कैसा अन्याय?

इससे पहले भी सीएम योगी ने कहा था कि महाकुंभ की तैयारी के दौरान वक्फ बोर्ड ने दावा किया था कि कुंभ की भूमि उनकी है. यह माफिया बोर्ड बन गया था, लेकिन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी मनमानी पर लगाम लगा दी है. वक्फ बोर्ड से संबंधित एक महत्वपूर्ण अधिनियम लोकसभा में पारित हो चुका है और जल्द ही राज्यसभा में भी पास होगा, जिससे यह केवल कल्याणकारी कार्यों तक सीमित रहेगा. सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार की माफियागीरी नहीं चलेगी, यहां के माफिया को तो हम पहले ही विदा करवा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का ‘निकम्मा सिस्टम’! खुद को जिंदा साबित करने वृद्धा 26 साल तक काटते रही दफ्तरों के चक्कर, हुई मौत, क्या यही होगा सुशासन सरकार में?

सीएम योगी ने ये भी कहा था कि यह बोर्ड भू माफिया बोर्ड हो गया है क्या? उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार का माफिया नहीं चल सकते हैं, यहां के माफिया को तो हम पहले ही विदा करवा चुके हैं. सीएम योगी ने कहा कि निषाद राज के पौराणिक भूमि पर कब्जा और जगह-जगह शहरों पर भी वक्फ के नाम पर कब्जे किए गए. पिछली सरकारें प्रयागराज की पहचान मिटाने और माफियाओं को बढ़ावा देने में लगी थीं. हर जिले में माफिया पनप रहे थे, लेकिन हमने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर माफियाओं को विदा किया. श्रृंगवेरपुर और प्रयागराज की पौराणिक भूमि पर कब्जे की कोशिशें नाकाम की गईं.