महराजगंज. एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक गर्मी की वजह से रात में छत पर सोने चला गया. बस इसी का फायदा उठाकर उसकी बीवी ने अपने आशिक को बुला लिया और उसके साथ रंगरेलिया मनाने लगी. लेकिन छत पर सो रहे पति को तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वह नीचे अपने कमरे गया और वहां उसने दोनों को अश्लील हरकत करते पकड़ लिया. उसके बाद जो हुआ काफी चौंकाने वाला है.

इसे भी पढ़ें- गए थे जिंदा, लौटे मुर्दाः फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर घर लौट रहे थे 3 दोस्त, रास्ते में तीनों को निगल गई गई मौत

बता दें कि 3 बच्चों की मां अपने पति को छत पर सुलाकर आशिक के साथ मौज कर रही थी. जैसे ही पति के कान में आवाज सुनाई दी, वह नीचे पहुंच गया. जिसके बाद उसने दोनों को संबंध बनाते देख लिया. नजारा देखते ही उसके होश उड़ गए. उसने शोर मचाकर तुरंत पड़ोसियों को जगा दिया. जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के पत्नी और उसके प्रेमी को थाने ले गई. इस दौरान पति के साथ परिजन भी थाने पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- बचने का तो कोई सवाल ही नहीं! जांच एजेंसियों के रडार पर पूर्वांचल के 800 नंबर, पाकिस्तानी जासूस ये चीजें करता था शेयर

उसके बाद पुलिस ने थाने में महिला से बातचीत की. इस दौरान महिला ने पति और 3 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की बात की. महिला को खूब समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही. महिला के तीनों बच्चे अपनी मां को रोकने के लिए उससे लिपटकर रोने लगे औऱ जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन फिर भी उसका दिल नहीं पसीजा. प्यार में अंंधी मां अपने बच्चों को छोड़कर जाने पर आतुर रही. जिसके बाद पुलिस ने महिला को उसके प्रेमी के साथ जाने दिया. वहीं महिला के पति ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई.