गोविंद पटेल, महराजगंज. धर्मांतरण का मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नेटवर्क अब सीमाएं पार करता दिख रहा है. अब महराजगंज जिले के निचलौल कस्बे में स्थित मदरसा अरबिया अजिजीया मजहरूल उलुम निचलौल में पढ़ाने वाले शिक्षक खालिद अली की छांगुर से काठमांडू एयरपोर्ट पर मुलाकात की तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल फोटो में निचलौल क्षेत्र के सिल्लिपर सेल मदरसे से जुड़ा शिक्षक खालिद अली छांगुर बाबा के साथ काठमांडू एयरपोर्ट पर खड़ा नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि खालिद की छांगुर से पहले भी कई बार मुलाकात हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें- अरे नेता जी…क्या हुआ जीरो टॉलरेंस का! BJP नेत्री ने अपनी ही सरकार के ‘झूठे’ दावों की खोली पोल, कहा- इस सरकार में बिना पैसे दिए नहीं होता कोई काम

बता दें कि 5 जुलाई को लखनऊ के एक होटल में छांगुर बाबा को उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के साथ गिरफ्तार किया गया था. एटीएस की पूछताछ में छांगुर की देशविरोधी गतिविधियों का जो खाका सामने आया, उससे सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि छांगुर को ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए मिसाल बनेगी.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबू…एक बार मुझसे मिलो’..! रेप पीड़िता को ‘ठरकी’ दरोगा ने किए अश्लील मैसेज, बनाया मिलने का दबाव, हैरान कर देगी खाकी वाले ‘मनचले’ की कहानी

वहीं अब खालिद अली की छांगुर बाबा के साथ तस्वीर सामने आने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है. स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या निचलौल का यह मदरसा भी संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ा है? क्या शिक्षक के छांगुर से संबंध सिर्फ संयोग हैं या किसी गहरे नेटवर्क का हिस्सा? क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि खालिद अली से भी एटीएस को कड़ी पूछताछ करनी चाहिए. अगर जांच आगे बढ़ी तो महराजगंज से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक फैले किसी बड़े मॉड्यूल का खुलासा हो सकता है.