काशी। ब्रिटेन से महाराणा प्रताप के वंशज अभिमन्यु सिंह काशी पहुंचे. जहां उन्होंने विधि विधान से अपने माता-पिता का त्रिपिंडी श्राद्ध कराया. काशी की बदलते तस्वीर को देखते हुए काफी खुश हुए. साथ ही अभिमन्यु सिंह ने ब्रिटेन से भारत के एक मजबूत व्यापारिक और राजनीतिक रिश्तों की उम्मीद जताई है.

बता दें कि अभिमन्यु सिंह ने पिशाच मोचन कुंड पर अपने पिता दिग्विजय सिंह और माता दशरथ कुंवर का त्रिपिंडी श्राद्ध कराया. जिसके बाद वो राजेंद्र प्रसाद घाट पहुंचे. जहां भारत के वीर क्रांतिकारियों के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें नमन किया. इस दौरान अभिमन्यु सिंह ने घाट पर अधिवक्ताओं, नाविक समाज और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके बदलते काशी के बारे में भी जाना.

इसे भी पढ़ें- BHU गैंगरेप मामला: विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 स्टूडेंट्स को किया सस्पेंड, जानिए क्यों गिरी निलंबन की गाज

अभिमन्यु सिंह ने ब्रिटेन के प्राचीन शहर से काशी के संबंधों को और मजबूत होने की उम्मीद जताई है. गौरतलब है कि ब्रिटेन में लेबर पार्टी के काउंसलर अभिमन्यु सिंह महान शासक महाराणा प्रताप के वंशज हैं. इनके पूर्वज राजस्थान के मेवाड़ के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘हरिजन’ शब्द पर मायावती ने जताई आपत्ति, कहा- हम हरि के जन, बाकी क्या शैतान की औलाद हैं…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक