महोबा. एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने शादी के 5 दिन पहले फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- 550 km का सफर, 7 लोग, 20 हजार खर्च और पहुंच गए प्रयागराज : जाम से बचने दोस्तों ने लगाया जुगाड़, नाव से ही आ गए संगम नगरी, ऐसे पूरी की यात्रा

बता दें कि पूरा मामला महोबकंठ थाना के टुड़र गांव का है. जहां विमलेन्द्र नाम के युवक की 22 फरवरी को बारात जानी थी. शादी की सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी. रिश्तेदरों को कार्ड भी बंट चुके थे. लेकिन शादी से 5 दिन पहले युवक ने खौफनाक कदम उठाया. युवक ने गांव के बाहर महुआ के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- ‘मन करता है मंत्री की हत्या कर दूं…’ निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव ने की आत्महत्या, योगी सरकार में मिनिस्टर संजय निषाद और उनके बेटों को बताया जिम्मेदार

हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने मौत को गले क्यों लगाया. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर युवक ने मौत को गले क्यों लगाया.