महोबा. यूपी के कई जिलों के किसान खाद की समस्या से जूझ रहे हैं. किसान सुबह से लेकर शाम तक खाद के लिए लाइन में खड़े रहते हैं. किसानों को खाद के जगह केवल मिलता है इंतजार. इसी का नतीजा है कि किसान परेशान होकर अपना आपा खोने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां खाद के लिए लाइन में खड़े किसानों को किसान समिति ने खाद न होने की जानकारी दी. जिसके बाद किसानों ने गुस्से में समिति के गोदाम का ताला तोड़कर अंदर रखी खाद की बोरियों को लूट ले गए.

इसे भी पढ़ें- जब हार दिखती है तो सपा के लोग… डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का SP पर करारा हमला, उपचुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि पूरा मामला जिले के बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बड़ीहाट का है. जहां किसानों को खाद देने से इंकार कर दिया गया. जिसके बाद गुस्साए किसानों ने ताला तोड़कर खाद लूट लिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया. इस दौरान किसान नेताओं ने दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही जल्द से जल्द समस्या दूर न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

इसे भी पढ़ें- कोई काम की नहीं है UP पुलिसः ‘चोरी’ की बाइक में शहर घूमते रहे SP, सोते रहे कानून के रखवाले, पूरा मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा…

वहीं घटना को लेकर किसानों का कहना है कि वे खाद खरीदने के लिए पैसे दे रहे थे, लेकिन उन्हें खाद नहीं दी जा रही थी. जबकि, समितियों में खाद रखी हुई है. खाद की कालाबाजारी की जा रही है. खाद नहीं मिलने से उनके सामने बुआई का संकट गहराने लगा है. हालांकि, खाद की कालाबाजारी के आरोपों से महोबा के बड़ीहाट सहकारी समिति के प्रभारी ने इनकार किया है.