महोबा. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां आगे चल रहे ट्रक से तेज रफ्तार कार भिड़ गई. उसके बाद पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार को ठोकर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- मंदिर में मौत का तांडवः 3 बच्चों के साथ आराम कर रहा पिता, फिर हुआ कुछ ऐसा कि 3 लोगों की चली गई जान
बता दें कि घटना कानपुर-सागर हाइवे पर बरीपुरा गांव के पास घटी है. घटना के वक्त कार में 4 लोग सवार थे. सभी अपनी रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हाइवे पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिसकी वजह से कार पीछे से ट्रक में जा भिड़ी. वहीं कार के पीछे से आ रहे ट्रक ने भी कार को ठोकर मार दी.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी सेना लोगों को डरा रही’, अखिलेश यादव का CM योगी पर करारा हमला, लगाए गंभीर आरोप, सियासी बवाल मचना तय!
हादसे में कार सवार सतीश (68), उसकी पत्नी उर्मिला (56) और बहू मोहिनी (32) की मौत हो गई. वहीं कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें