महोबा. अक्सर गांवों में सांपों को लेकर तरह-तरह की कहानियां सुनने को मिलती है. कहानियों को कुछ लोग सही भी मानते हैं और कुछ उसे मनगढ़ंत बताकर अंधविश्वास का नाम दे देते हैं. हालांकि, कुछ ऐसी भी घटनाएं होती हैं जो असमंजस में डाल देती हैं और लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहां एक सांप लड़की को 11वीं डसा है. जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने की वजह से उसे झांसी रेफर कर दिया गया है. वहीं मामले को लेकर परिजनों ने एक चौंका देने वाली कहानी भी बताई है.

इसे भी पढ़ें- वाह रे! ‘सुशासन सरकार’…राजधानी में चलता रहा अवैध गैस गोदाम, खाक छान रहे थे जिम्मेदार, धमाका हुआ तो आया होश, 2 बच्चे समेत 7 घायल

बता दें कि पूरा मामला चरखारी तहसील के पंचमपुरा गांव का है. जहां एक सांप पिछले 5 साल से 19 साल की युवती के पीछे पड़ा हुआ है. 5 सालों में सांप ने एक बार फिर युवती को 11वीं बार डस लिया. जिसके बाद तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे झांसी रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- वाह रे! ‘सुशासन सरकार’…राजधानी में चलता रहा अवैध गैस गोदाम, खाक छान रहे थे जिम्मेदार, धमाका हुआ तो आया होश, 2 बच्चे समेत 7 घायल

मामले की जानकारी देते हुए युवती के पिता ने बताया कि रोशनी 2019 में खेत में चने की भाजी तोड़ रही थी. इसी दौरान उसका पैर काले सांप पर पड़ गया और उसे डस लिया था. उसके बाद से सांप रोशनी के पीछे पड़ गया है. एक दफा तो इलाज के दौरान ही अस्पताल की बेड पर सांप ने काट लिया था. अब तक सांप 11 बार अपना शिकार बना चुका है. हालांकि, बेटी को सांप से बचाने के लिए ओझा और तांत्रिक के पास भी गए. जहां भगवान शिव का अभिषेक करने के उपाय बताए गए, लेकिन कुछ दिन बाद फिर सांप ने उसे डसा लिया.

इसे भी पढ़ें- ‘DNA जांच की जरूरत पहले योगी, मोदी और मोहन भागवत को है’, स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा- UP में आजादी के बाद का सबसे बड़ा जंगलराज

वहीं सबसे हैरान कर देने वाली बात तो युवती के जीजा ने बताई. युवती के जीजा का कहना है कि सांप रोशनी को घर पर ही नहीं डसता बल्कि रोशनी जब किसी रिश्तेदारी में जाती है तो सांप उसका पीछा कर पहुंच जाता है और उसे डस लेता है.