महोबा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार बाइक एक ट्रैक्टर से जा टकराई. हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई. वहीं 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई है. घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- कौन हिंदू, कौन मुस्लिम..! युवक ने मक्का-मदीना में संत प्रेमानंद महाराज के लिए मांगी दुआ, जानिए क्यों कही गला कटवा लेने की बात

बता दें कि घटना थाना महोबकंठ क्षेत्र के धवार गांव के पास उस वक्त घटी, जब एक बाइक पर 4 छात्र सवार होकर तेज रफ्तार से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जा भिड़े. घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही 2 छात्रों की मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- दोस्त निकले ‘दगाबाज’: खंजर घोपकर 3 दोस्तों ने अपने यार को सुलाई मौत की नींद, फिर बोरे में भरकर नदी में फेंकी लाश, जानिए कैसे धराए ‘कातिल’

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख घायलों को इलाज के मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. पुलिस ने 2 मृत छात्र की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान आकाश (17) और भरत (17) के रूप में हुई है. घटना की जांच की जा रही है.