कासगंज। चंदन गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम की लखनऊ जेल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह बीमारी से पीड़ित था और इलाज के दौरान जेल अस्पताल में उसकी मौत हुई।

परिजनों में मच गया कोहराम

बता दें कि सलीम 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुए विवाद और गोलीकांड मामले में सजा काट रहा था। हाल ही में एक माह पहले वह पैरोल पर घर आया था। परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया और वे शव लेने लखनऊ रवाना हो गए।

READ MORE: BF-GF, बंद कमरा और… युवती के घरवालों ने बेटी और उसके प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा, फिर ऐसे उतारा दोनों के आशिकी का भूत…

इस हत्याकांड में लखनऊ स्पेशल एएनआई कोर्ट ने दो आरोपियों को बरी करते हुए 28 को दोषी करार दिया था। सभी आरोपी लखनऊ जेल में सजा काट रहे हैं।