मैनपुरी. एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां सिगरेट और गुटका देने से मना करने पर 2 लोग एक युवक के घर में घुस गए और जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- हैलो! मैं IPS बोल रहा हूं… अफसर को अफसर बनकर 17 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट, डराकर ऐंठे 78 लाख से अधिक रुपए, जानिए ठगी की पूरी वारदात…
बता दें कि पूरा मामला थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर का है. 31 जनवरी की रात विनय कुमार नामक युवक के घर 2 लड़के पहुंचे और सिगरेट-गुटका की डिमांड की. जब विनय ने सामान देने से मना किया तो दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई घटना के कुछ देर बार 2 गाड़ी में 10 से 12 लड़के फिर पहुंचे और दरवाजा को तोड़कर घर में घुस गए.
इसे भी पढ़ें- मौत ने निगली 2 जिंदगीः श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, 2 की उखड़ी सांसें, 12 घायल
इस दौरान आऱोपियों ने विनय की जमकर पिटाई की और तमंचा दिखाकर धमकाया. जब विनय ने शोर मचाया तो परिजन कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को आता देख सभी लड़के भाग गए. उसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कर 2 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें