मैनपुरी. वो कहावत है न कि कमजोर व्यक्ति पर हर कोई बल दिखाता है. बस वही कहावत डीएम अंजनी कुमार सिंह बिल्कुल सटीक बैठती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि एक महिला अपनी बेटी के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी समस्या लेकर पहुंची थीं. इस दौरान मां-बेटी ने अफसरों पर शिकायत का समाधान न करने का आरोप लगाया. इस दौरान अफसरों ने दोनों को समझाया, लेकिन दोनों बिफर पड़ी और फिर डीएम अंजनी कुमार सिंह दोनों को जेल भिजवा दिया. थाने ले जाकर पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया. हालांकि, बाद में दोनों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
बता दें कि पूरा मामला किशनी तहसील का है. जहां संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी विनोद कुमार लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान ग्राम बहरामऊ निवासी राधा देवी अपनी बेटी दिव्या के साथ पहुंच गई. दोनों ने शिकायत करते हुए बताया कि मेढ़बंदी होने के बाद भी दबंगों ने उनकी जमीन हथिया ली है. जबकि राजस्व अधिकारियों ने निशान भी लगा दिए थे, लेकिन इन लोगों ने दोबारा पैमाइश कराकर निशानों को मिटाकर दोबारा कब्जा कर लिया.
इसे भी पढ़ें- ‘मैंने अपने बाप को मार डाला’…पिता का कत्ल कर पुलिस के पास पहुंचा खूनी बेटा, सरेंडर कर सुनाई मौत की दिल दहला देने वाली कहानी
इस दौरान मां-बेटी को अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. लेकिन महिला और उसकी बेटी नहीं मानें और वहां मौजूद अधिकारियों से बहस करने लगे. जो बात डीएम साहब को बिल्कुल रास नहीं आई और फिर अपने पावर का इस्तेमाल कर दोनों को जेल भिजवा दिया. जहां दोनों के खिलाफ शांतिभंग करने के लिए पुलिस ने चालान कर दिया. वहीं जब मामला बढ़ा तो डीएम साहब ने एक वीडियो के जरिए सफाई दी कि महिला कलेक्टर ऑफिस में आत्महत्या की धमकी दे रही थी. जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी. साथ ही यह भी कहा कि शांति बनाए रखने के लिए दोनों को पुलिस की देखरेख में रखा गया था.
इसे भी पढ़ें- ‘तुम पर भूत-प्रेत का साया है’… महिला को झांसा देकर तांत्रिक ने मिटाई की हवस की प्यास, अब उसको…
अब मामले को लेकर सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर महिला की बात या उसकी समस्या पहले क्यों नहीं सुनी गई. उस पर पहले ही संज्ञान क्यों नहीं लिया गया? डीएम साहब को अगर इतना ही कानून व्यवस्था की चिंता है तो महिला और उसकी बेटी पर कार्रवाई करने के बजाय अपने सिस्टम पर नकेल क्यों नहीं कसा? जब महिला ने सिस्टम की पोल खोली तो साहब को इतना बुरा क्यों लगा गया? क्या इस बात का जवाब डीएम साहब दे पाएंगे?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें