मैनपुरी. एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है. सेवानिवृत्त दरोगा दूध लेने की बात कहकर अपने घर से निकले और कुछ देर बाद उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और बॉडी को फंदे से नीचे उतारा और सबूत इकट्ठा किया. इस दौरान पुलिस ने सेवानिवृत्त दरोगा की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. हालांकि, उसमें क्या लिखा था, ये बात सामने नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें- फंसाने की ऐसी साजिश! मंदिरों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने वाले निकले हिंदू, जानिए घटिया करतूत के पीछे की वजह…

बता दें कि पूरा मामला बेवर कस्बा के मोहल्ला मरिकिचिया का है. जहा रहने वाले सेवानिवृत्त दरोगा सुरेश चंद्र दूध की बाल्टी लेकर निकले और अपने गैराज में पहुंचकर फंदे से लटक गए. वहीं जब सेवानिवृत्त दरोगा का बेटा गैराज पहुंचा तो उसने पिता की लाश फंदे से लटकी देखी. बेटा लाश देखते ही चीख पड़ा. आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- 1 चिता, 2 लाशः पोते की मौत के बाद दादी ने लगाई फांसी, सदमा बनी मौत की वजह, पूरा मामला जानकर दहल उठेगा दिल…

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जो सेवानिवृत्त दरोगा की जेब में मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि सेवानिवृत्त दरोगा ने मौत को गले क्यों लगाया. जांच के बाद ही मौत के पीछे की वजह का पता चल सकेगा.