मैनपुरी. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक छात्र को शिक्षक के बोतल से पानी पीना महंगा पड़ गया. टीचर ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए छात्र को क्लासरूम में बंदकर जमकर पीटा. उसकी 2 उंगलिय़ां तोड़ दी. इतना ही नहीं जातिसूचक गालियां भी दी. छात्र के शरीर में जख्म के गहरे निशान देखने को मिला है.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरी पत्नी को वापस करो’, इस डर से पति ने कराई थी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी, जानिए अनोखी शादी की चौंका देने वाली स्टोरी

बता दें कि पूरा मामला पूरा मामला कथौली गांव का है. जहां रहने वाला निशान्त नरेन्द्र प्रताप सिंह मेमोरियल स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है. निशांत ने प्यास लगने पर क्लास में रखी टीचर के बोतल से पानी पी लिया. जिसे पानी पीते शिक्षक मंगल सिंह ने देख लिया था. फिर क्या था शिक्षक को हैवान बनते देरी नहीं लगी.

इसे भी पढ़ें- ये क्या मजाक है! 15 हजार की सैलरी पाने वाले को IT का 34 करोड़ का नोटिस, जानिए इसके पीछे का पूरा खेल…

उसके बाद शिक्षक मंगल सिंह ने पानी की बोतल को फेंककर दलित छात्र को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान छात्र ने कई बार माफी मांगी. लेकिन टीचर ने एक न सुनी और उसे ले जाकर एक क्लासरूम में बंद कर दिया. जहां उसकी बड़ी बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान छात्र रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन हैवान शिक्षक को तरस नहीं और पीटता ही रहा. जिससे उसकी 2 उंगलियां भी टूट गई. छात्र का शरीर पिटाई की वजह से कई जगहों पर नीला पड़ गया है. उसके परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.