ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी में 2015 में मोहम्मद अख़लाक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पूरा केस ही वापस लेने की तैयारी में है। सरकार ने इस केस में सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ चल रहे मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकारी वकील ने इसकी पुष्टि की है।
12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
इस संबंध में कोर्ट को पत्र भेजा गया है और मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी। अख़लाक के परिवार की तरफ़ से वकील यूसुफ़ सैफी ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक दस्तावेज़ नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने माना कि इस तरह की प्रक्रिया की जानकारी उन्हें मिली है।
READ MORE: स्कूल में ‘वंदे मातरम’ को लेकर विवाद, शिक्षक शम्सुल हसन ने की आपत्ति, BEO ने किया निलंबित
क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह पूरा 28 सितंबर 2015 को बिसाहड़ा गांव का है। जहां स्थानीय मंदिर से गोहत्या की अफवाह फैलाई गई। इसके बाद उग्र भीड़ उमड़ गई और अखलाक के घर के बाहर जमा हो गई। इस दौरान अखलाक और उसके बेटे को घर से खींचकर जबरदस्ती निकाला गया और लाठियों, सरियों व ईंटों से उन्हें बेरहमी से पीटा गय। जिसे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने पर अखलाक की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा दानिश गंभीर रूप से चोटिल हो गया। उसकी सर्जरी करानी पड़ी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

