लखनऊ. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाई अखिलेश यादव जी का शुक्रिया. बंगाल-यूपी में अच्छा रिश्ता कायम किया. यहां पर बीजेपी की रैली अच्छे से चलेगी, लेकिन हम लोगों की रैली नहीं चलेगी. हम और अखिलेश रैली करते तो कोरोना आ जाता है.

ममता ने कहा कि अखिलेश यादव ने बंगाल में हमारी मदद की थी. आप लोग सपा को जीत दिलाइए. यूपी से भाजपा गई तो देश से साफ हो जाएगी. हाथरस कांड पर बीजेपी माफी मांगे. कोविड से मरे लोगों की लाश गंगा में फेंकी. कितनी लाश भाजपा ने गंगा नदी में फेंकी. पहले बीजेपी माफी मांगे फिर वोट मांगे. फर्जी एनकाउंटर में बहुत लोग मारे गए हैं. सीएए-एनआरसी के दौरान मैंने आंदोलन किया. इस बार बीजेपी के झूठ का जहाज लैंड नहीं करेगा. भाजपा इतिहास बदलने का काम कर रही है. हम चाहते हैं कि देश में सब मिलकर रहे.

ममता ने बताया कि अखिलेश ने बंगाल चुनाव के दौरान जया बच्चन, किरणमय नंदा को भेजकर टीएमसी की प्रचार में मदद की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि एकजुट होकर सपा को वोट करें और बीजेपी को हराएं. ममता ने कहा कि मैं सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती.