UP News. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 28 अगस्त को 2 करोड़ से अधिक की सर्राफ भरतजी डकैती मामले के प्रमुख आरोपी मंगेश यादव निवासी जौनपुर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. उस पर एक लाख का इनाम घोषित था. एसटीएफ और यूपी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मंगेश की घेराबंदी हुई थी.

दावा है की दोनों और से हुई फायरिंग के बाद बदमाश की लाश मिली. उसके पास से पिस्टल व अन्य असलाह भी मिला है. इससे पहले डकैती मामले में तीन लोगों को पहले ही पकड़ा जा चुका था. विकास नाम के बदमाश ने दो दिन पहले सरेंडर किया था. इस मामले में पांच बदमाश अभी फरार है.

इसे भी पढ़ें – हादसा या हत्या ? 13 महीने बाद कब्र से निकाला गया बेटे का शव, मुर्दा खोलेगा मौत का राज

यह एनकाउंटर देहात कोतवाली के हनुमानगंज बाईपास पर हुआ. मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. घटना में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम अगरौरा थाना बक्श जौनपुर पुलिस पर गोली चलाने लगा.

बाइक और लूट से संबंधित जेवरात भी बरामद

इस समय पुलिस टीम ने भी अपने बचाव में गोली चलाई, जो मंगेश को लगी. गोली लगने से मंगेश घायल हो गया. उसे इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी भदैयां भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस, तमंचा 315 बोर, एक बाइक और लूट से संबंधित जेवरात भी बरामद किए हैं. 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक