लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है. कांग्रेस ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. प्रदेश में कांग्रेस सदस्यता अभियान चला रही है. शुक्रवार को कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण लोगों की ज्वाइनिंग हुई है. कई पार्टियों के नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. VIP पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लोटन राम कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी नेताओं की ज्वाइनिंग कराई है.
छत्तीसगढ़ के सीएम और यूपी कांग्रेस चुनाव समिति के चेयरमैन भूपेश बघेल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में नए सदस्य बनाने के लिए महाअभियान की शुरुआत की. AMU छात्र संघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज़, सुभासपा नेता पुनीत पाठक, बीएसपी नेता सीमा देवी, सपा जिला पंचायत सदस्य नीलम और भीम आर्मी के कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने सभी की ज्वाइनिंग कराई. सीएम बघेल ने सभी को कांग्रेस में शामिल होने के लिए बधाई दी है.
सदस्यता अभियान अगले 15 दिनों तक प्रदेश भर में चलाया जाएगा. इसके तहत पार्टी में 1 करोड़ नए सदस्य जोड़े जाएंगे. भूपेश बघेल ने यहां कहा कि आज संविधान दिवस है. लाखों कार्यकर्ता जेल गए तब जाकर आजादी मिली. यदि हमें संविधान ना मिला होता तो आज आजादी अधूरी रहती. पार्टी के नेताओं ने आजादी दिलाई. सारे नेता जिन्होंने आजादी के साथ-साथ अधिकार भी दिलाया. ऐसी पार्टी का सदस्य होने का मुझे गर्व है.