अंकित मिश्रा, बाराबंकी. छठ पूजा पर प्रदेश में अवकाश घोषित था, जिसमें अस्पताल, बैंक कोषागार और कुछ खास जगहों को छोड़कर सभी जगहों पर स्थानीय छुट्टी डीएम के निर्देश पर घोषित हुई थी. लेकिन छठ पूजा के दिन भी बाराबंकी जिले के ग्रामीण इलाकों में संचालित कुछ इंटर कॉलेज छुट्टी के दिन भी खुले रहे.

बुधवार को बाराबंकी के ग्रामीण इलाके जैदपुर व कोठी कस्बे में स्थित बाल विकास इंटर कॉलेज व जैदपुर कस्बे में संचालित श्रीसाईं इंटर कॉलेज रोजाना की तरह खुले रहे. जब इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक से अवकाश पर विद्यालय खुलने की बात को रिपोर्टर ने सामने रखा तो उन्होंने बहुत सटीक जवाब देते हुए कहा डीएम साहब देर रात में आदेश जारी किए थे तो हो सकता उन्हें छुट्टी की जानकारी नहीं हो पाई हो.

बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री छठ पूजा के अवसर अवकाश घोषित किया था, जिसके मंगलवार की शाम डीएम डा. आदर्श सिंह ने घोषित किया था. जिसमें महत्वपूर्ण जिले के कोषागार व बैंक में भी अवकाश कर दिया था. वहीं डीएम के इस महत्वपूर्ण घोषणा के बाद भी जिले के जैदपुर कस्बे व कोठी कस्बे में वर्षों से संचालित शिक्षा के मंदिर के रूप चल रहे बालविकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व जैदपुर कस्बे में चल रहे शिक्षा के मंदिर के रूप श्रीसाईं इंटर कॉलेज के इंटर के छात्र ने वर्ष 2020 में मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया था. तब से बहुत से पब्लिक में खास पहचान रखने लगा है और शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में अलग पहचान बनाने में सफल हो गया था. ग्रामीण क्षेत्रों के कई अभिभावकों ने अपने बच्चो का विद्यालय मे एडमिशन करवाया था, लेकिन सब तो ठीक है. वहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को शिक्षा ग्रहण करवा रहे हैं और विद्यालय को खोल रखे हैं.