बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आधी रात शादीशुदा गर्लफ्रेंड के घर में घुसे युवक और गर्लफ्रेंड की लाश मिली हैं। आरोप हैं कि युवक राहुल निषाद ने गर्लफ्रेंड जकरीन की उसी के घर में घुसकर हत्या की। इसके बाद जकरीन के परिवार ने राहुल को पीट पीटकर मार डाला। जकरीन की शादी 2 माह पहले ही हुई थी। जकरीन के पिता हुसैन व राहुल के परिजनों ने क्रॉस FIR दर्ज कराई हैं।

घर में घुसकर प्रेमिका की हत्या

यह पूरा मामला जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां, एक मुस्लिम लड़की का राहुल नाम के युवक से पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन लड़की के घर वालों ने दूसरी जगह उसकी शादी करवा दी। जिससे दोनों का प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया। रविवार रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा और किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कथित प्रेमी ने चाकू से गोदकर प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद लड़की के परिनजों ने उसे पकड़ लिया और उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।

READ MORE : UP Budget Session : आज से यूपी विधानसभा का बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगा आगाज

युवक के परिजनों ने कही ये बात

मृत युवक के परिजनों ने बताया कि बीते कुछ समय से राहुल का जकरीन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। धर्म अलग होने के चलते युवती के परिजनों ने राहुल को इस्लाम धर्म अपनाने की शर्त रखी। प्यार में पड़े आशिक ने अपना धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया और राहुल से मुर्शिद खान बन गया। राहुल के परिजनों का कहना है कि लड़के के धर्म परिवर्तन करन के बाद भी लड़की वालों ने जकरीन की शादी दूसरी जगह कर दी। दो दिन पहले ही युवती ससुराल से वापस मायके वापस आई थी। मायके पहुंचते ही उसने रात तकरीबन 3 बजे राहुल को मिलने के लिए बुलाया था और सुबह दोनों का शव मिला।