लखनऊ. एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए मसरूद्दीन उर्फ मुशीर का राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र के नौबस्ता में घर है. मसरूद्दीन के परिजनों ने ATS पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी ने कहा कि मसरूद्दीन को फर्जी फंसाया गया है.

परिजनों ने कहा कि उसके घर में बुजुर्ग मां के साथ पत्नी और तीन बच्चियां व एक बेटा है. उसकी एक नाबालिग बेटी शुगर की मरीज है. मुशीर की मां और बच्चों का आरोप है कि, मसरुद्दीन को फंसाया गया है, वह दोषी नहीं है. वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. उनका कहना है कि, अभी कुछ ही समय पहले गैस चूल्हा और कुकर किस्तों में लिया था. परिजनों का गंभीर आरोप है कि, जो दबिश देने आए थे वो कुकर को बक्से से निकालकर ले गए थे. उनका कहना है कि, बाद में उसे ही प्रेशर कुकर बम बता दिया. परिजनों ने एटीएस पर घर से कुछ और चीजें ले जाने का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर ने निकाली साइकिल यात्रा, कहा- चुनाव के वक्त आ जाते है आतंकवादी, असली आतंकी तो बैठे हैं BJP में

घर वालों का कहना है कि, मुशीर ने मिन्हाज से किश्तों पर बैटरी ली थी. जिसको लेकर मिन्हाज से कुछ परिचय था और कभी कभार वह घर आता था. उन्होंने सरकार से अपील की है कि, मामले की गंभीरता से जांच कराए और उन्हें न्याय दिलाए. परिजनों का कहना है कि, उनके पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि, वह कोर्ट में केस लड़ पाएंगे.

Read more – 31,443 Fresh cases Reported; Big Jump in Death Toll