मैनपुरी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को आठवें चरण की विजय यात्रा का शुभारंभ मैनपुरी से किया. मैनपुरी क्रिश्चियन मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने निशाने पर योगी आदित्यनाथ को लेते हुए कहा कि चाचा को साथ लेते ही भाजपा वाले डर गए. विधानसभा चुनाव में अपनी हार योगी आदित्यनाथ जी को दिखाई देने लगी हैं. केंद्र सरकार ने दिल्ली से जांच अधिकारी भेजे हैं. शायद उन्हें नहीं पता समाजवादी लोग किसी से डरते नहीं हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि योगी बाबा गरीबों के हक पर डाल डाका रहे हैं. लॉकडाउन में काम कर किसानों ने देश की आर्थिक व्यवस्था बचाई है. सपा की सरकार बनने पर किसानों के हितों में काम होगा. जिनकी नौकरी छीनी उन्हें सम्मान मिलेगा. योगी बाबा के राज में कानून व्यवस्था फेल है. 100 से 112 कर पुलिस का कबाड़ा कर दिया. खाद की चोरी इस सरकार ने की. भाजपा के लोग गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं. ये उपयोगी सरकार नहीं अनुपयोगी सरकार है. नाम और रंग बदलने वाली सरकार है.

सपा प्रमुख ने कहा कि योगी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार एक्सप्रेसवे के किनारे मंडी बनाने का काम नहीं किया. जितनी मंडी सपा सरकार ने बनाई उतनी ही आज है. जो सड़कें नेताजी मुलायम सिंह यादव ने दीं, उन सड़कों को चौड़ा नहीं किया गया. भाजपा की रैली सरकारी रैली होती है. सपा की रैली जनता की रैली है. जनता ने प्रदेश से भाजपा को हटाने का संकल्प लिया है. मैनपुरी की इतिहासिक रैली बता रही है कि भाजपा की बड़ी हार होने वाली है.