अयोध्या. जनपद अयोध्या में उत्तर प्रदेश भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से शुक्रवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. अयोध्या, अमेठी, सुलतानपुर, बाराबंकी और अम्बेडकरनगर जनपद के 3,915 जोड़ों ने नई जिंदगी की शुरुआत की. विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे. उन्होंने नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया.

श्रम विभाग का वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी ने 3,915 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया. नवविवाहित जोड़ों को सीएम ने आशीर्वाद दिया. 126 मुस्लिम जोड़ों समेत 3,915 जोड़ों की शादी हुई. इस दौरान सभी जोड़ों को मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी.