नोएडा. सेक्टर-18 में मौजूद कृष्ण आपरा प्लाजा में भीषण आग लग गई है. आग लगने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया. बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की जानकारी है. लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदते नजर आए. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- ‘…करेंगे भ्रष्टाचारी मामा का अंत’, अखिलेश यादव को सपा नेता ने बताया श्रीकृष्ण का रूप, पोस्टर लगवाकर कही ये बात…

बता दें कि, आग कृष्ण आपरा प्लाजा के बेसमेंट में लगी थी. जिसके बाद फैलते हुए फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर तक जा पहुंची. आग लगते ही बिल्डिंग में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. अपनी जान बचाने के लिए लोग बिल्डिंग से कूदते दिखाई दिए. हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और 6 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ये क्या मजाक है! 15 हजार की सैलरी पाने वाले को IT का 34 करोड़ का नोटिस, जानिए इसके पीछे का पूरा खेल…

जानकारी के अनुसार, भीषण आग की लपटों को देखते हुए लोग बिल्डिंग की छत के ऊपर चढ़े हुए हैं. लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. सभी को सकुशल बाहर निकालने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जुटी हुई है. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.