मथुरा. एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. अचानक एक मकान की दीवार भर-भराकर गिर गई. जिसकी चपेट में 3 लोग आ गए. हादसे में 1 साल की मासूम की मौत हो गई. वहीं बच्ची की मां और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- डोली उठने से पहले उठी अर्थीः बारात आने से कुछ घंटे पहले दुल्हन की हुई मौत, जानिए ऐसा क्या हुआ कि खुशियां मातम में हो गई तब्दील…
बता दें कि पूरा मामला मांट गांव का है. जहां अचानक एक दीवार गिर गई. दीवार गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे तो 3 लोद दबे मिले. जिसके बाद तत्काल लोगों ने मलबा हटाया और दबे हुए तीनों लोगों को बाहर निकाला. जब तक लोग बच्ची को निकाल पाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें- ‘सपा सरकार में बिजली चोरी…’,SP सांसद ने अपनी पार्टी के खिलाफ दे डाला बड़ा बयान, जानिए ऐसा क्या कह दिया?
वहीं घटना में बच्ची की मां सोनम और पड़ोस में रहने वाली खुशबू गंभीर रूप से घायल मिले. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया है. दीवार अचानक कैसे गिर गई, इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है. जांच के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल सकेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें